महाराष्ट्र – महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ और इसी के साथ महाराष्ट्र का राजनीतिक समीकरण भी बदल गया, एनसीपी पार्टी के नेता एवं पूर्व विपक्षी दल के नेता रहे अजीत पवार आज एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को दरकिनार करते हुए एनसीपी के 40 विधायकों के समर्थन से महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर हो चुके हैं सरकार में शामिल.
एनसीपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें धर्मराव अत्राम, सुनील वलसाड, अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल और अजित पवार शामिल हैं.
#WATCH | NCP chief Sharad Pawar leaves from his residence in Pune
Several NCP leaders including Ajit Pawar extended support to the NDA govt in Maharashtra today. #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/F4oB1uvEUx
— ANI (@ANI) July 2, 2023