महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, सांसद राहुल शेवाले को गाली देनेवाले ठाकरे गुट के दीपक खामकर के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंचे शिंदे समर्थक शिवसैनिक

Spread the love

मुंबई –  असली शिवसेना कौन है इस मुद्दे पर सियासत अब गाली गलौज तक आ पहुंची है , इसी कड़ी में ठाकरे गुट के शिवसैनिकों द्वारा अब शिंदे सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाना , वाद विवाद , सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के खिलाफ गाली गलौज सुरू हो चुका है , इलेक्शन कमिशन द्वारा शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को शिवसेना का नाम और धनुष्य बाण चिन्ह मिलने के बाद ठाकरे गुट में असंतोष बढ़ा और ठाकरे समर्थको ने आरोप प्रत्यारोप लगाने का शिलशिला शुरू कर दिया.

यहां तक की अब आगे चलकर ठाकरे की संपत्ति और शिवसेना भवन पर भी शिंदे अगुवाई वाली बालासाहेबांची शिवसेना का अपना दावा कर सकती है ऐसा सूत्र द्वारा जानकारी मिल रही है , शिवसेना विरुद्ध शिवसेना का ये विवाद अब गाली गलौज तक पहुंच गया इसी क्रम में ठाकरे गुट के दीपक खामकर ( सोशल मिडिया शाखा 174 समन्यवक ) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फेसबुक पर गाली लिख कर वायरल करने का मामला पुलिस स्टेशन तक पहुंच चुका है , सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट फोटो के माध्यम से किया गया हैं जिसमें दीपक खामकर नाम के ठाकरे गुट के कार्यकर्त्ता ने एकनाथ शिंदे के खिलाफ एवं सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ गाली लिखकर पोस्ट करने के बाद बालासाहेबांची शिवसेना के शिवसैनिकों में रोष व्याप्त है और पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कर सख्त से सख्त एवं कठोर कार्यवाही के लिए आवेदन पत्र दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *