महाराष्ट्र ( मुंबई , विलेपार्ले ) मुंबई के विलेपार्ले पूर्व के फाइव स्टार होटल में शनिवार 25 जनवरी को एमपावर सोशल एंड एजुकेशन ट्रस्ट ( Empower Social & Education trust) द्वारा आयोजित 12 वे वर्ष का भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड सफलता पूर्वक हुआ संपन्न।
इस भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड को देश ,समाज के उत्थान, विकास, राष्ट्रहित , राष्ट्रचिंतन में अपने बहुमूल्य जीवन में अपना समय निकालकर किए गए कार्यों के लिए दिया जाता रहा है , इस अवॉर्ड को अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय ,प्रशंसनीय कार्य करनेवाले शख्सियतों को भी भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाता है, इसी क्रम में उत्कृष्ट पत्रकारिता करके समाज के वंचित, शोषित वर्ग के लिए अपनी आवाज मीडिया के माध्यम से बुलंद करनेवाली मिरर ऑफ ट्रुथ ( mirror of truth) चैनल की पत्रकार शिवानी दुबे को ( Empower Social and Education trust ) के मुख्य ऑर्गनाइजर एवं भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड के मुखिया घनश्याम कोलंबे के हाथों दिया गया, शिवानी दुबे की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी लोकप्रियता देखी जा सकती है उनके एक एक यू ट्यूब ( you tube) चैनल में पोस्ट किए जानेवाले न्यूज को नेशनल न्यूज चैनल से ज्यादा व्यूवरशिप ( दर्शकों की संख्या ) मिलता हुआ दिखाई देता है , अपनी फायरब्रांड तरीके से पत्रकारिता करने के लिए और शासन, प्रशासन के काले कारनामों को उजागर करने के लिए शिवानी दुबे को भारत निर्माण योगदान अवॉर्ड 2025 से किया गया सम्मानित.