मीरा भायंदर में सुन्दरकाण्ड मित्र मण्डल द्वारा वन-भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ सम्पन्न.

Spread the love

महाराष्ट्र (मीरा भायंदर ) श्री सुन्दरकाण्ड मित्र मण्डल, भायंदर का वन-भोजन कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में मण्डल के सैकड़ों सदस्य अपने परिवार सहित शामिल हुए और दिनभर भक्ति, प्रसाद एवं मनोरंजन का आनंद लिया।

सुबह मण्डल के सभी सदस्य बसों द्वारा वन-भोजन स्थल की ओर रवाना हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अल्पाहार के बाद गणपति बाप्पा की वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात बच्चों द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता के पाँच नित्य पठनीय श्लोकों एवं द्वादश अध्याय का सस्वर पाठ प्रस्तुत किया गया। बच्चों की इस प्रस्तुति ने उपस्थित सभी जनों को भावविभोर कर दिया, श्लोको के मधुर उच्चारण से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

इसके बाद संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन हुआ। बीच-बीच में भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिन पर भक्तगण भक्ति-भाव से झूम उठे। वातावरण “राम-राम” के नाम से गुंजायमान हो गया और सभी श्रद्धालु आनंदमग्न हो उठे।

कार्यक्रम में मण्डल के सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और योगदान की सराहना की।

दोपहर में महाप्रसाद का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक साथ प्रसाद का स्वाद लिया। भोजन के पश्चात विभिन्न मनोरंजक खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इससे कार्यक्रम का आनंद और भी बढ़ गया।

कार्यक्रम में पुरुषों ने मण्डल की विशेष टी-शर्ट और महिलाओं ने चुनरी साड़ी पहनकर सहभागिता की। एकरूपता और सामूहिकता का यह दृश्य सभी को प्रभावित करता रहा।

कार्यक्रम का समापन चाय-नाश्ते के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी सदस्य बसों द्वारा भायंदर लौटे।
इस कार्यक्रम की सफलता में प्रत्येक सदस्य, परिवार, महिला, बच्चे और कार्यकर्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *