महाराष्ट्र ( पुणे ) पुणे के तालेगांव दाभाड़े शहर के पास प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल ढह गया। रविवार होने के कारण पर्यटकों की भीड़ थी, इसलिए आशंका है कि पुल ढहने से कई पर्यटक इंद्रायणी में डूब गए।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, ग्रामीण और आपदा राहत कर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण एजेंसियों द्वारा नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए जी-जान से प्रयास किए जा रहे हैं।
मीडिया सूत्रों एवं प्रशासन द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कुंदमाला इंद्रायणी नदी में तकरीबन 30 पर्यटकों के डूबने और चार पर्यटकों के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बातचीत कर हालात का किया जायजा।महाराष्ट्र सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए देने की हुई घोषणा।