वैध फेरीवालों पर बीएमसी कर रही है अत्याचार, मनपा की मनमानी बंद नहीं हुआ तो किया जाएगा जोरदार आंदोलन -भवानजी

Spread the love

महाराष्ट्र ( मुंबई ) वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि मुंबई मनपा के आधिकारी वैध हाकरों को परेशान कर रहे हैं जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि वैध हाकरों पर अत्याचार बंद नहीं किया गया तो जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

आज एक बयान में भवानजी ने कहा कि सरकार और मनपा को मुंबई के फेरीवालों का भी दर्द समझना चाहिए।हाई कोर्ट कह रहा है कि अवैध फेरीवालों का हटाओ। लेकिन मनपा वाले 32 हजार वैध हाकरों को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि जो गरीब, कही सालो से फेरी का व्यवसाय कर रहे है,उनकी रोज़ी रोटी छीनी जा रही है।

भवानजी ने कहा कि हाई कोर्ट को बीएमसी से सवाल यह पूछना चाहिए कि में भारतीय संसद ने फेरीवालों के लिए जो क़ानून बनाया, उसे आज तक लागू क्यों नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में आदेश दिया था कि अवैध फेरीवालों को हटाइए। उससे पहले क़ानून लागू करके वैध-अवैध के बीच सीमा रेखा तो खींचनी पड़ेगी।

भवानजी ने कहा कि शहर में यकीनन नो हॉकिंग ज़ोन बनने चाहिए, पर उससे पहले हॉकिंग ज़ोन बनने चाहिए।यह आज तक नहीं हुआ है। क्योंकि बीएमसी में बैठे अफ़सर चाहते हैं कि अवैध हॉकिंग चलती रहे और उन्हें करोड़ों रूपये का हफ़्ता मिलता रहे।

भवानजी ने कहा कि शर्मनाक बात यह है कि उन फेरीवालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सरकारी क़र्ज़ मिला है। क्या अवैध फेरीवालों को सरकार ने क़र्ज़ दिया।

उन्होंने कहा कि जब एक्शन लेकर उनका धंधा बंद करा दिया गया तो वे क़र्ज़ कैसे उतारेंगे उनका सिविल रिकॉर्ड खराब हुआ ,फेरीवाले समाज के सबसे गरीब लोग हैं।वे मेहनत करके ईमानदारी से कमाते हैं।अपना ओर अपने परिवार का गुजारा करते हैं,ना वे किसी से भीख माँगते हैं और ना चोरी करते हैं। ऐसे मेहनतकश नागरिकों के खिलाफ अदालती आदेश के नाम पर मनमानी कार्रवाई बंद होनी चाहिए। अब अपने परिवार को जिंदा रखने के लिए मुंबई के तमाम फेरीवाले डॉ बाबासाहेब आबेडकर के बताए हुए मार्ग पर सहपरिवार के साथ आंदोलन करके,अपनी हक की लडाई लड़ेंगे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *