महाराष्ट्र ( मुंबई ) श्री योग वेदांत सेवा समिती के तत्वावधान में एवं बाल संस्कार विभाग मुंबई द्वारा आयोजित दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता 2025 मुंबई के गोरेगांव में स्थित संत श्री आसारामजी बापू आश्रम में प्रतियोगियों का फाइनल राउण्ड रविवार 20 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। मुंबई थाने और पालघर के 116 स्कूल के 25000 विद्यार्थियों में हुई प्रतियोगिता में से 500 और उसमे से चयनित 8 विजेताओं का (कौन बनेगा सर्वोपति) का सुंदर आयोजन सम्पन्न हुआ। विजयी हुए विद्यार्थियों को हमारे प्रमुख अतिथि के हाथों सम्मानित किया गया। 8 विजेता को शील्ड सहित 21000, 17000, 15000 ,11000, 7000, 5000, 3000, 1500 की नकद राशि पुरस्कार में दी गई। सैंकड़ों विद्यार्थियों को भी गिफ्ट किट भी प्रदान की गई,कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथि के रूप में कु. कोकिला बहन (ब्रह्माकुमारी संस्था) श्री अजय कुमार सिंह (प्रिंसिपल आनंदीलाल पोद्दार स्कूल सांताक्रूज) ने बापूजी को युगदृष्टा व सनातन स्तंभ का नाम दिया और पूज्य बापूजी पूरी तरह से निर्दोष है और उनका विश्वगुरू भारत का सपना जरूर पूरा होगा ऐसा संकल्प किया।