
महाराष्ट्र ( मुंबई ) महामानव डॉ बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी की 134 वी जयंती 14 अप्रैल को सारे विश्व में मनाई जाएगी, इस अवसर कर समस्त भारत में कई आयोजन एवं योजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इसी दिन एमएसएमई पीसीआई भी 2047 तक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के मिशन में नव उद्यमी को तैयार करके एक लक्ष्य के साथ “डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर वोकेशनल एंड एंटरप्ररशिप (नव उद्यमी प्रशिक्षण एवं उद्योग स्थापना ) कार्यक्रम की शुरुआत करेगी .कार्यक्रम का लक्ष्य नव उद्यमियों को पहचान कर प्रशिक्षण एवं तत्पश्चात सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ कनेक्ट कर उद्योग स्थापना है। इसमें भारत सरकार के वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को केंद्र में लिया गया है जिसमें सारे भारत को कवर किया गया है। एमएसएमई पीसीआई ( MSME PCI ) भारत में अपने कार्यक्रमों द्वारा एमएसएमई (micro, small & medium enterprises) योजनाओं को प्रमोट करती है। 14 अप्रैल के कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली से ही डिजिटल शुरुआत की जाएगी बाद में हर जिले में इच्छुक नव उद्यमियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
एमएसएमई पीसीआई बड़े स्तर पर भी प्राइवेटकंपनियों के साथ मिल कर एमएसएमई ( MSME ) स्पेशलिटी पार्क का निर्माण कर रही हैं. इसके लिए स्वदेशी लिमिटेड के साथ करार किया गए हैं ताकि नव उद्यमी जो उद्योग लगावे उसका विपणन एवं विक्रय का समाधान निकाला जा सके।
दिल्ली के मुख्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय चेयरमैन श्री विजय कुमार , दिल्ली के चेयरमैन श्री दयानंद कुमार अपनी समस्त टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के मुख्य सलाहकार श्री नितिन शर्मा एवं सुधाम श्रीपती औचरे / सुरेश नारायण जाधव साई दीप फाउंडेशन कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर क्रियान्वयन करेंगे।
प्रशिक्षण का मुख्य कार्यालय पुणे में रहेगा.
