दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की आवश्यकता : राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव बांगड़े

Spread the love

राजस्थान ( उदयपुर ) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति उदयपुर के नगर निगम ग्राउंड में दिव्य कला मेला आयोजित किया गया। विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता और लोगों के जीवन पर उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के साथ यह आयोजन समाज में दिव्यांगजनों की समझ उद्यम कला स्वीकृति और समावेश को भी बढ़ावा देता है।
राजस्थान के राज्यपाल महिम हरिभाऊ किशनराव बांगड़े एवं रामदास अठावले केंद्रीय राज्य मंत्री (सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग) ने दिव्य कला मेले का लाल फीता काटकर जनगणमन गान और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया दिव्यांगजनों की प्रतिभा उपलब्धियों और आकांक्षाओं के इस उत्सव कला मेला का अवलोकन करते हुए राजस्थान के राज्यपाल महिम हरिभाऊ किशनराव बांगड़े एवं रामदास अठावले केंद्रीय राज्य मंत्री (सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग) ने दिव्यांगजनों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखा।
कार्यक्रम में केंदीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकार समाज को सशक्त बनाने के लिए हमेशा प्रयासरत है। दिव्य कला मेले का आयोजन कर दिव्यांगजन उद्यमी एवं कलाकारों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मार्केट उपलब्धि कराया जा रहा है । मेले में दिव्यांगजन उद्यमी एवं कलाकारों को सभी सुविधाए पूर्णतया निःशुल्क प्रदान की जा रही है। सद्भावना के साथ ही हमें संविधान की प्रस्तावना में मौजूद सामाजिक न्याय,समानता और व्यक्ति की गरिमा के विषय को भी व्यवहार में उतारना चाहिए।
राज्यपाल माहिम हरिभाऊ किशनराव बांगड़े एवं केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले का दिव्यांग बच्चों के साथ आत्मीय चर्चा और संवाद एक सुखद अनुभूति का संयोग ही था।
इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता मंत्री एवं विभिन्न अधिकारियों से MSME PCI के वाइस चेयरमैन नितिन शर्मा ने ऑर्गनाइजेशन द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी. MSME PCI दिव्यांगजनों की विभिन्न योजनाओं को प्रमोशन कर सक्षम एवं स्वावलंबी बनाएगा एवं दिव्य कला मार्ट खोलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *