महाराष्ट्र ( मुंबई ) – बीते दिन यानी कल 14 फरवरी 2024 को देश के उस जख्म को 5 साल हो गए जिसने पूरे भारत को सन्न कर दिया था. हमला तो जम्मू कश्मिर में हुआ था, लेकिन इससे पूरा देश दहल गया था. दरअसल, कल पुलवामा आतंकी हमले के 6 साल हो गए. इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना को 6 साल जरूर हो गए हैं, लेकिन इसकी यादें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं. यही वजह है कि कल जब इस हमले के 6 साल पूरे हो गए तो देश ने एक बार फिर वीर जवानों के शहादत को नमन किया. इसी कड़ी में मुंबई के अंधेरी पूर्व के पूर्व पुलिस अधिकारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा और उनकी पत्नी स्वीकृति प्रदीप शर्मा द्वारा अपने पीएस फाउंडेशन में इन शहीद जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया , पी एस फाउंडेशन की अध्यक्षा स्वीकृति शर्मा द्वारा कई सालों से समाजसेवा से जुड़े कई कार्यों को लगातार किया जाता है जिसमें गरीब लोगों के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा,मुफ्त बीमारी, का इलाज मुख्य हैं।