भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शुरू किया सदस्यों का सामूहिक दुर्घटना बीमा

Spread the love

 

*महानगरों को परिक्षेत्रों में विभक्त कर बनाये जाएंगे जिलाध्यक्ष*

 

 

*संगठन को नये स्वरूप में लाने की महायोजना रजत जयंती वर्ष में लागू*

उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज )- देश भर के मान्यता प्राप्त पत्रकारों साहित्यकारों और कलमकारों के सम्मान सुरक्षा व शक्ति के लिए कृतसंकल्पित संगठन *भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ* द्वारा अपने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर सदस्यों को सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना से संपृक्त करने का निर्णय केन्द्रीय संचालन समिति द्वारा लिया गया है जो पूर्णतः स्वैच्छिक होगी और उसे जनवरी 2025 से क्रियान्वित किया जाएगा।

महासंघ के विस्तार के लिए अब महानगरों को परिक्षेत्रों में विभक्त करके नवीन इकाइयों का गठन किया जाएगा और संगठन को नये स्वरूप में लाने की महायोजना को इस रजत जयंती वर्ष में पूरी तरह क्रियान्वित किया जाएगा।

गत वर्ष जिन तहसील जिला मण्डल प्रदेश इकाइयों के द्वारा अपना शपथ ग्रहण समारोह नहीं कराया गया था उन्हें समाप्त कर दिया गया है। अब नये स्वरूप में उनके गठन की प्रक्रिया सदस्यता ग्रहण करने के बाद की जाएगी। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक इकाइयों में आजीवन सदस्यता की अनिवार्यता में अब कोई भी शिथिलता नहीं बरती जाएगी। महासंघ के संविधान के अनुसार नहीं सक्रिय एवं समायोजित होने वालों को पहले भी बाहर किया जा चुका है और ऐसे पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया गया है जो अपने दायित्व निर्वहन में लापरवाही दिखा रहे थे।

राष्ट्रीय संचालन समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों के साथ साथ मध्य प्रदेश की प्रदेश इकाई घोषित कर दी जाएगी जिसकी सूची अनुमोदन के लिए प्राप्त हो चुकी है। कुछ प्रकोष्ठ प्रभारी और मण्डल तथा जिले के भी पदाधिकारियों की घोषणा की जा सकती है जिनकी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

केन्द्रीय संचालन समिति में नामित पदाधिकारी केन्द्रीय कार्यकारिणी में भी शामिल हैं और उनको कुछ अतिरिक्त प्रभार भी दिये जाएंगे जिससे आगामी माह में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *