खैरथल तिजारा जिले के खैरथल गांव वार्ड नंबर 6 में सुरक्षा सखी की बैठक हुई सम्पन्न.

Spread the love

खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा 20/10/24 खैरथल तिजारा जिले के खैरथल गांव वार्ड नंबर 6 में सुरक्षा सखी सखी की बैठक में SHO दिनेश कुमार मीणा ने महिलाओं बच्चों पर बने नए अधिकारों/ कानूनों की जानकारी देते हुए विभिन्न धाराओं का ज्ञान दिया और नवयुवतियों को सचेत किया कि किसी की सहानुभूति और हमदर्दी पर यकीन नहीं करे हर बात अपने माता पिता से शेयर करे सुरक्षा सखी शिवानी शर्मा ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को गुड टच  ओर बेड टच की जानकारी दी ओर मोबाइल , कॉलेज या विद्यालय परिसर में अभद्र व्यवहार करने वाले से कैसे सावधान रहे इनकी जानकारी दी सुरक्षा सखी शिवानी शर्मा,गोमती,ओमबती, उपस्थित रही SHO दिनेश कुमार ने सभी को ज्ञात कराया कि महिलाएं अगर थाने आती हुई डरती है तो  अपनी सामाजिक परेशानियों को सुरक्षा सखी को अवगत कराए जिससे पुलिस प्रशासन तत्काल उनकी सुरक्षा और मदद के लिए तैयार रहे इसी तरह बैठक शांति से सम्पन्न हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *