द लेयर्स राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ सुनील विश्वकर्मा द्वारा किया गया.

Spread the love

उत्तर प्रदेश ( कानपुर ) – रविवार को गुरुकुल कानपुर ,एवं भारत ललित कला अकादमी द्वारा कलाकारों की सामूहिक राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी “द लेयर्स” का उद्धघाटन दोपहर 2 बजे गुरुकुल आर्ट गैलरी आजादनगर कानपुर में ख्याति प्राप्त चित्रकार , अयोध्या में रामललला की प्रतिमा का रेखाचित्र बनाने वाले चित्रकार डॉ.सुनील कुमार विश्वकर्मा अध्यक्ष राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उ०प्र० व विभागाध्यक्ष ललित कला विभाग महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं प्रो० सुनील सक्सेना के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ, तत्पश्चात अतिथियों का जोरदार स्वागत हुआ। संरक्षक जाने माने कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण आठ दिवसीय कला प्रदर्शनी कानपुर में आयोजित है, इस प्रदर्शनी में देश के मुंबई , दिल्ली , हैदराबाद , कौशांबी, पटना,मिर्जापुर ,वाराणसी,लखनऊ, फरीदाबाद, मथुरा एवं प्रयागराज नगर के कलाकारों की कृतियों को प्रदर्शित किया गया है। इस प्रदर्शनी में प्रख्यात कलाकारों में रवीन्द्र नाथ कुशवाहा, प्रो.सुनील सक्सेना, सुमित ठाकुर, डॉ सचिन सैनी,अनूप सिंह, जोयल गिल, सचीकांत झा, मनीष मंजुल, कसुला पद्मावती, राजीव सेमवाल, भोला सिंह, तलत महमूद, राजेंद्र भारतीय, मनोज हंसराज, कमलेश, अर्चना पाण्डेय,अनूप कुमार सिंह, अनिल सोनी, मो० सुलेमान, मांजीद मंसूरी, कमलेश वर्मा एवं खुशबू सम्मलित रहे।

गुरुकुल के डायरेक्टर प्रो.अभय द्विवेदी ने बताया कि इस प्रदर्शनी के ऑर्गेनाइजर सुमित ठाकुर, क्यूरेटर अभिनय प्रकाश ,आयोजक अध्यात्म शिवम् एवं कन्वीनर नेहा मिश्रा रहीं , डॉ.अजय पाठक, राजेश निषाद, हरिमोहन, आर.एस.पांडे, रूबी ठाकुर,आयुष, अर्चना, श्रेया समेत अन्य कलाकार, कलाप्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *