डांस दिल से डांडिया मस्ती सीजन 3 का महावर भवन खैरथल में हुआ डांडिया नाइट का महोत्सव

Spread the love

डांस दिल से डांडिया मस्ती सीजन 3 का
महावर भवन खैरथल में हुआ डांडिया नाइट का महोत्सव
कोरियोग्राफर रिंकेश एंड काजल द्वारा डांडिया नाइट के अंदर सम्मिलित हुआ बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन डांडिया खेल का जिसमे महिलाओं ओर बच्चो के द्वारा किया गया जिसमे में 1,2,3, तीन वर्ग में माइनर, जूनियर, सीनियर को प्राइज देकर समानित किया गया।
जिसमें उभरते हुए युवा सितारे
मिस यूनिवर्स अंजना दीवान
रितु कांवट , निखिल कुमार , एंकर विशाखा शर्मा
व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साथ में एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव जी, जिला सीएमएचओ अरविंद गेट, एससी पीचईडी धर्मेंद्र यादव, टिल्लू भाई किसान नेता , सुनील रामेजा , डा.अनुराग कौशिक सभी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया । कार्यक्रम मैं मेपल लीफ प्राइमरी स्कूल से रूपेश यादव, एंजल एकेडमी से मोनिका मदान, एसवीएम स्कूल से विशाल गुप्ता, बालाजी स्कूल से ताराचंद जी, नेशनल कंप्यूटर से शंकु जी , भारत टेंट हाउस, डांसिंग हार्ट स्टूडियो की टीम मेंबर्स अमनदीप। यश जोशी। राखी केवलानी। भारती फुलवानी । मोहन आदि लोगो का बहुत सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *