डांसिंग हार्ट स्टूडियो कोडोग्राफर रिंकेश और काजल डांसर द्वारा डांसिंग महोत्सव का आयोजन
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा 12/10/24 खैरथल की महावार धर्मशाला में डांसिंग हार्ट स्टूडियो द्वारा दिल से डांडिया मस्ती सीजन 3 कोडोग्रफर रिंकेश द्वारा डांडिया 11 अक्टूबर साम 4से रात11 तक चालू रहा जिसमे सभी उम्र के बच्चे,महिलाए, और पुरुष ने आकर अपना योगदान दिया सभी ने भरपूर आनंद लिया जो भी 1,2,3 आए उनको पुरुस्कार देकर मनोबल बढ़ाया ऐसे ही प्रोग्राम होने से बच्चो में एक नया उमंग आता है इस कायकर्म में मिस यूनिवर्स 2019 अंजना दीवान ,मुख्य अतिथि एडिशनल एस पी,रतनलाल भार्गव जिला सीएमएचओ अरविंद गेट एससी पीएचडी धर्मेंद्र यादव, टिल्लू भाई , पत्रकार जयप्रकाश,शिवानी शर्मा, और भी अनेकों लोग रहे जिनका रिंकेश जी द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया प्रोग्राम में सभी ने भरपूर आनंद लिया