भारत ( दिल्ली) – रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया है. नरेंद्र मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. क्रेमलिन के सेंट एंड्रयू हॉल में एक विशेष समारोह में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नरेंद्र मोदी को भारत-रूस के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने की दिशा में असाधारण सेवाओं के लिए इस सम्मान से नवाजा है. रूस के इस सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार का नाम है ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल.पीएम मोदी को यह पुरस्कार देने की घोषणा 2019 में ही कर दी गई थी.
पुरस्कार स्वीकार करते समय प्रधानमंत्री ने इसे भारत के लोगों और भारत-रूस के बीच दोस्ती के पारंपरिक संबंधों को समर्पित किया. उन्होंने आगे कहा कि यह मान्यता दोनों देशों के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को उजागर करती है. उन्होंने समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने के बाद एक्स पर लिखा, ‘‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोसल पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं इसे भारत की जनता को समर्पित करता हूं.”
रूस ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक का पुरस्कार.
