विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्तों ने किशनगढ़ बास में तहसील दार को ज्ञापन दिया
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
14/10/23
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने किशनगढ बास में तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि कल से माता रानी के नवरात्रे शुरू हो रहे है इसलिए किशनगढ बास में मीट मांस अड्डे बनाने के होटल को तुरंत प्रभाव से बंद कराया जाए जिसमे वीरेंद्र चौधरी, चमन भारद्वाज, मोहित सेन ,भगत शर्मा, पूरण, राम प्रजापति ,निशांत गोयल ,राहुल जांगिड़ ,विपिन ,ऋषिराज शर्मा, पवन चावड़ा ,योगेश परमार, संजीव पंजाबी, हर्ष शर्मा, गगन सोनी ,प्रविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे