महाराष्ट्र ( मुंबई ) – मुंबई के कांदिवली पूर्व क्रांतिनगर मंडल के अध्यक्ष उत्तम उपाध्याय के नेतृत्व में 1 सितंबर रविवार सुबह 11 बजे श्री बाबा बैजनाथ मित्र मंडल ( रजि ) सार्वजनिक गणेश उत्सव को लेकर मंडप पूजन मंत्र उच्चारण के साथ किया गया.
मौके पर मौजूद रहे मंडल के प्रमुख सहयोगी एडवोकेट श्री जितेन्द्र शर्मा जी , श्री मुन्ना चौधरी जी, श्री सुभाष मिश्रा जी ,श्री संजय मिश्रा जी ( पंडित जी )और मंडल के सभी पधाधिकारी.
आपको बता दे की इस वर्ष मंडल का १५वा वर्ष हैं जिसको लेकर मंडल मैं काफ़ी उत्सा, जोश और उमंग देखा जा रहा हैं.