श्री 108 मोनी बाबा गौशाला सूरजमुखी रोड तिजारा में पितृ अमावस्या पर अपार श्रद्धा लिए भक्तों का मेला
खैरथल तिजारा शिवानी शर्मा
14/10/23
मौनी बाबा गौशाला के महामंत्री प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू ने बताया कि आज गौशाला में पितृ अमावस्या पर भक्तों द्वारा गाय के लिए पकवान चारा गौ माता को तर्पण करवा आरती कर पितृ अमावस्या मनाई गई इस अवसर पर श्रीमान नीरज कुमार जी मित्तल ( ACJM 1) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शिरवा सिंहल ( ACJM 2) अपने परिवार सहित मोनी बाबा गौशाला में पधारकर गौ माता की आरती की व गौ माता को गो ग्रास व दलिया अपने हाथों से खिलाकर पितृ अमावस्या पर गौ माता एवम पितृ देवो का आशीर्वाद प्राप्त किया !इस अवसर पर मोनी बाबा गौशाला के पुजारी गोपालक सहित महंत जस्सू महाराज गौशाला के महामंत्री प्रदीप कुमार जैन उर्फ डब्बू सहित कार्यकारिणी के काफी लोग उपस्थित थे