खैरथल कस्बे के इंद्रा हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लगा विज्ञान मेला
खैरथल शिवानी शर्मा
14/10/23
खैरथल कस्बे के सिवान रोड स्थित स्थानीय इंद्रा हैप्पी सी. सै. स्कूल में शनिवार को विद्यालय प्रांगण में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। श्रीमती ज्योति व एकता, महिमा, सपना, प्रिती, निशा, चांदनी, मंजू, पूनम, विपाशा आदि आध्यापिकायो के निर्देशन में बच्चो ने जल संरक्षण, ज्वाला मुखी, सोर ऊर्जा से बिजली, चंद्रयान, पर्यावरण संरक्षण, मानव संचारण तंत्र, पाचन तंत्र आदि के प्रोजेक्ट बनाये। जिसमें विज्ञान मेले में 600-700 बच्चो ने इनके बारे में समझा व मेले का उदघाटन श्रीमती इंद्रापाल खुराना ने किया। विद्यान मेले में प्रथम पुरस्कार विजेता व द्वितीय पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। बाकी सभी बच्चो को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विज्ञान मेले में निर्णायक निदेशक पंकज खुराना व प्राचार्य डॉ ज्योति रहे। कार्यक्रम की संयोजक सुश्री दिशा बजाज रही। विज्ञान मेले में अभिभावकों ने भी बच्चो की प्रतिभा की काफ़ी सरहाना की।