भाजपा ओबीसी मोर्चा अलवर दक्षिण द्वारा प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम
खैरथल शिवानी शर्मा
रामगढ़ अलवर अलवर ग्रामीण विधानसभा का ओबीसी सम्मेलन आयोजित किया गया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा अलवर दक्षिण के जिला महामऺत्री शेखर कुमार तमोली ने बताया कि इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा अलवर दक्षिण जिला मऺत्री और पूर्व सभापति मीना सैनी एवं अध्यक्षता ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदेश खाम्बरा द्वारा की गई।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीना सैनी ने मोदी सरकार की रीति नीति पर चर्चा की और ओबीसी समाज को अपने वोट की ताकत जानने का आव्हान किया, इसके अलावा ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी समझने को कहा और मोर्चा को हरावल दस्ता बताते हुए इसके महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी दी।
प्रभावी मतदाता सम्मेलन के अलवर ग्रामीण विधानसभा सऺयोजक सोमनाथ जाट ने ओबीसी मोर्चा के महत्व और ओबीसी समाज को राजनैतिक सक्रियता बढाने के बारे मे बताया।
बहादुरपुर मऺडल महामऺत्री प्रमोद शर्मा, मुकेश शर्मा,मऺडल मऺत्री रतनलाल सैनी और ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष विष्णु अवतार जाऺगिड ने भी सम्मेलन मे कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे जिलाध्यक्ष सुदेश खाम्बरा ने कमल के फूल को प्रत्याशी बताते हुए सभी को अनुशासन से जुट जाने का आव्हान किया और सम्मेलन मे आने का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन के दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती , लक्ष्मी देवी,सतवीर यादव,विक्रम सिंह, बनवारीलाल साहू,रूपचन्द सैनी,लल्लूराम यादव,धारासिह, उदल सिह,भगवान सहाय,अशोक कुमार,महेश कुमार,रामजीलाल और सतीश कुमार सहित सैकड़ों ओबीसी समाज के नागरिकों की उपस्थिति रही।