शिविर आयोजित कर दी विधिक जानकारी
किशनगढ़बास शिवानी शर्मा
। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास द्वारा खैरथल स्थित एंजल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बालक-बालिकाओं को विधिक जानकारी दी गई। तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव राजकुमार जैमन ने बताया कि तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01 के जज प्रशांत चौधरी के निर्देशानुसार खैरथल स्थित एंजल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में शिविर लगाकर पीएलवी पवन कुमार व पीएलवी हेमसिंह परमार द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यालय स्टाफ को विधिक जानकारी प्रदान की गई।
जिसमें महिलाओं के अधिकारों, बच्चों के अधिकारों, नशा मुक्ति, साइबर क्राइम, पर्यावरण संरक्षण, गुड टच-बेड टच सहित अन्य विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान पीएलवी पवन कुमार व पीएलवी हेमसिंह परमार, विद्यालय प्रधानाचार्या ज्योति आडतानी, जयसिंह खाम्बरा, दीपक लखवानी, पत्रकार मनीष मिश्रा सहित विधालय स्टाफ व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे।