प्रयागराज-
आगामी हिंदी दिवस 14 सितंबर 2023 को प्रयागराज की *पांच साहित्यिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से* हिंदी साहित्यकारों कवियों लेखकों को सम्मान / अभिनंदन पत्र प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर भेंट किया जाएगा.
मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि हिंदी मासिक पत्रिका *साहित्यांजलि प्रभा* द्वारा ( साहित्य शलाका सम्मान )उत्तर भारत की सुपरिचित साहित्यिक संस्था *तारिका विचार मंच प्रयाग* द्वारा ( साहित्य प्रदीप सम्मान )अवध क्षेत्र की संस्कृति और साहित्यिक विरासत के संवर्धन हेतु कृत संकल्पित संस्था *अवध साहित्य अकादमी* द्वारा (साहित्य वारिधि सम्मान) , हिंदी दैनिक पवन प्रभात द्वारा संचालित एवं प्रवर्तित *पवन प्रभात साहित्य मंच* द्वारा ( साहित्य प्रभात सम्मान ) तथा नवोदित रचनाकारों को पहचान दिलाने हेतु समर्पित साहित्यिक संस्था *साहित्योत्कर्ष* के द्वारा ( साहित्य शिखर सम्मान ) अंतिम तिथि दिनांक 31 अगस्त 2023 तक प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर सादर भेंट किया जाएगा.उपरोक्त संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में प्रविष्टियां एक छायाचित्र संक्षिप्त जीवन परिचय एवं प्रकाशित पुस्तक की दो प्रति के साथ सादर आमंत्रित की जा रही हैं. सम्मान पत्र के साथ पुस्तकों का उपहार व प्रतीक चिह्न डाक द्वारा पंजीकृत पार्सल से ( 14 सितम्बर को सम्मान सूची घोषित करने के बाद )भेजा जाएगा. डाक व्यय आदि के लिए प्रविष्टि पंजीयन सहयोग राशि 500₹ मात्र पेटीएम द्वारा 8299280381 से अथवा फोन पे / गूगल पे द्वारा 9695303268 पर भेजें.प्रविष्टि के साथ सहयोग राशि भेजने का स्क्रीन शॉट संलग्न करें.ऐसे सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टि में निर्धारित समय में प्राप्त पुस्तकों ( एक पुस्तक की न्यूनतम दो प्रति) पर उपरोक्त पांचों सम्मान पत्र ( एक फोर साइज में रंगीन) एक साथ दिए जाएंगे,जिसमें आप के छायाचित्र के साथ नाम मुद्रित रहेगा.
( यदि किसी को भी यह भ्रम हो कि सहयोग सम्मान के बदले लिया जा रहा है तो कृपया अपनी प्रविष्टियां कदापि नहीं भेजें )
प्रविष्टि के साथ अपना पूरा पिन कोड सहित पता लिखा हुआ 9×4 का लिफाफा निम्नलिखित पते पर भेजना होगा | *लिफाफे पर ” हिन्दी दिवस सम्मान 2023″अवश्य लिखें. प्रविष्टि में प्राप्त सभी पुस्तकें *श्री हनुमान पुस्तकालय* गंधियांव ,करछना,प्रयागराज 212301 उत्तर प्रदेश को सादर भेंट कर दी जाएंगी जिसकी सूची और समाचार विभिन्न माध्यमों से प्रचारित प्रसारित किया जाएगा.प्रविष्टियां निम्न पते पर 31 अगस्त 2023 तक ही स्वीकार की जाएंगी.
*डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय*
11 ई / 2 ,ताशकंद मार्ग, सिविल लाइन ( पत्रिका हाउस के सामने ) , प्रयागराज – 211001 उत्तर प्रदेश, मोबाइल नंबर 8299280381
*प्रविष्टि प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है* |