महाराष्ट्र ( मुंबई ) – मुंबई में भारी बारिश लगातार जारी है , मुंबई से सटे पालघर,ठाणे,नवी मुम्बई के कई इलाकों में लगातार बारिश जारी रही जिसके बाद सेंट्रल एवं हार्बर लाइन की कई ट्रेनों में देरी से चलने की जानकारी प्राप्त हुई साथ ही कई ट्रेनों में यात्रियों को भारी भीड़ और धीमी गति से चलने के कारण गंतव्य मार्ग तक पहुंचने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा.मुंबई के आसपास के इलाकों में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है ,मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही ऑरेंज अलर्ट दे चुका है साथ ही जरूरत एच तभी घर से बाहर निकलने की चेतावनी भी प्रशासन की तरफ से दिया जा चुका है इसी क्रम में भारी बरसात की आशंका के मद्देनजर और सुरक्षा एहतियात के तौर पर कल मुंबई, ठाणे, रायगड, पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नर्सरी से 12 वीं तक के विद्यालय बंद रखने का आदेश मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया है.
भारी बरसात की आशंका के मद्देनजर मुंबई, ठाणे, रायगड, पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले नर्सरी से 12 वीं तक के विद्यालय बंद रखने का आदेश मुख्यमंत्री ने दिया.
