दिल्ली – दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय लगातार भाजपा पर हमलावर है ,और इसकी वजह कहीं न कही उनके बेहद करीबी माने जानेवाले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से जुड़ी हुई है. मनीष सिसोदिया केजरीवाल के साथ शुरू से ही जुड़े रहे और अन्ना आंदोलन के साथ से ही केजरीवाल के साथ हर वक्त मजबूती से खड़े रहे.
हाल ही में मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति में कथित तौर पर घोटाला होने के इसके साथ साथ शराब के ठेकों को रिश्वत लेकर गलत तरीके से आबंटन को लेकर ED ने पहले गिरफ्तार किया और फिर रिमांड में लेकर पूछताछ भी की , इस मामले में अब तक ED,CBI दोनों ही एजेंसियों द्वारा मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुकी है और इसी सिलसिले में मनीष सिसोदिया जेल में है , अपने बेहद करीबी नेता के जेल में जाने के बाद से ही केजरीवाल बौखलाहट में कभी सदन में पीएम मोदी और भाजपा पर हमला बोलते है तो कभी कभी बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीएम की पढ़ाई लिखाई पर सवाल उठाते हैं , केजरीवाल यही नहीं रुके उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से डिग्री की प्रति की भी मांग की जिस मांग को गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज कर दी.
केजरीवाल ने सोमवार 1 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी पर सिलसिलेवार तरीके से कई आरोप लगाए और कहा पीएम मोदी का उन्होंने एक वीडियो देखा है जिसमें पीएम मोदी ने खुद कहा था कि वो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है और स्कूली शिक्षा से आगे उनकी शिक्षा आगे नहीं बढ़ पाई तो फिर उनके पास दिल्ली और गुजरात यूनिवर्सिटी से इतनी बड़ी बड़ी डिग्रियां कैसे और कब हासिल की.
क्या 21वीं सदी के भारत को एक पढ़े-लिखे PM की ज़रूरत है? https://t.co/BKfRAvYVrA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 1, 2023