पत्रकारों की असुरक्षा व उत्पीड़न से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कमजोर होगा — डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय (राष्ट्रीय संयोजक भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ)

Spread the love

उत्तर प्रदेश (प्रयागराज ) भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ महानगर प्रयागराज की मासिक बैठक महाराष्ट्र लोकसेवा मंडल अलोपीबाग के सभागार में बड़ी संख्या में उपस्थित मीडिया व पत्रकारों के बीच संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता शिवेश कुमार राय और संचालन पंकज गुप्ता ने किया |

विशेष अतिथियों में डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय राष्ट्रीय संयोजक व श्याम सुंदर सिंह पटेल राष्ट्रीय महासचिव मंच पर उपस्थित रहे | सरस्वती वंदना से शुरू हुई बैठक में लोगों ने अपना परिचय देते हुए विचार रखा और प्रमुख रूप से संगठन की मजबूती पत्रकारों की सुरक्षा, संरक्षा ,स्वास्थ्य बीमा व पत्रकार हितों से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई | इस हेतु कार्य योजना बनाने पर विचार हुआ महासंघ के संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान परिवेश में पत्रकार और मीडिया से जुड़े लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है वह कठिनाइयों के दौर से गुजर रहा है क्योंकि अक्सर घटनाएं हो रही हैं | अगर यही हाल रहा तो लोकतंत्र व संविधान का चौथा स्तंभ कमजोर हो जाएगा व राष्ट्रीय विकास में शिथिलता व बाधाएं आएंगी इसलिए पत्रकारों के कल्याण हेतु शासन प्रशासन व समाज सभी लोग इस ओर ध्यान दें मीडिया व पत्रकार तथा कलम के सिपाहियों को सुरक्षा एवं स्वतंत्रता मिले जिससे सबका भला हो इस पर सभी ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया |

इस अवसर पर श्यामसुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है हम सब संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे तो निश्चित रूप से आप की मांगों पर विचार होगा व सफलता मिलेगी | उन्होंने कहा कि समाज , शासन व प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरूरत है , जिसकी सभी ने प्रशंसा की | इस अवसर पर 13 पत्रकारों को सम्मान पत्र से सम्मानित भी किया गया | बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,पंकज गुप्ता, शिवेश कुमार राय, हिमांशु गुप्ता, आनंद बैश्य , अब्दुल मलिक ,अनिल कुमार धुरिया ,रतन कुमार ,मोहम्मद ताहिर ,संतोष यादव ,विकास केलकर ,अरविंद पांडेय ,संतोष मिश्रा आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन शिवेश कुमार राय ने किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *