महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई के पूर्व डेप्युटी मेयर बाबुभाई भवानजी हर बार की तरह इस बार भी ट्रेन यात्रियों की हाल खबर पूछने निकले है, उनके साथ दिखाई दे रहे हैं ट्रेनों में खिलौने बेचनेवाले सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर , कॉमेडियन अवधेश कुमार दुबे जी जिन्होंने यात्रियों को अपने कॉमेडी से खूब हंसाया। कुछ दिन पहले ट्रेन में बाबुभाई भवानजी ने खिचड़ी बाटी थी जिसकी आज भी लोग सराहना करते नही थकते। बाबुभाई भवानजी ने इस बार मुंबई के रेल्वे स्टेशनों के बाहर यात्रियों को कई सालों से हो रही तकलीफ समस्या के लिए आवाज उठाया है उन्होंने रेल्वे प्रशासन को चेतावनी दी है कि बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लगेज, सामान के साथ बहुत दूर तक चलना पड़ता है, और स्टेशन के पास खड़े हुए रिक्शा चलानेवाले लोग मनमाने तरीके से यात्रियों से भाड़ा वसूलते है और यात्रियों के साथ एक तरह से गुंडागर्दी,दादागिरी करते हैं। पैसेंजर को छोड़ने के लिए टैक्सी के पास टोल टैक्स लिया जाता है। बाबुभाई भवानजी ने कहा ऐसे टैक्स वसूली सरकार को बंद कराना चाहिए और क्योंकि सरकार जनता की सेवा करने वाली संस्था है न कि व्यापारी, उन्होंने कहा सरकार दादर टर्मिनस पर आधा अधूरा काम जल्द से जल्द करे जहां यात्रियों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा ऐसा लग रहा सबकुछ भगवान के भरोसे चल रहा है कोई जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी नहीं है जो रेल्वे स्टेशन के बाहर टैक्सी / रिक्शावालों की दादागिरी से निजात दिला पाए। उन्होंने बताया बोरीवली, दादर, अंधेरी, मुंबई सेंट्रल, कुर्ला, थाना ,सीएसटी इन स्टेशनों पर जहां लंबी दूरी से पैसेंजर ट्रेनें आती है , यात्री कई राज्यों से यहां उतरते है वो बहुत परेशानी झेल रहे हैं।