दिवाली दशहरे एवं अन्य त्योहारों के लिए समस्त भारत के लिए स्पेशल ट्रेंस , मेवाड़ वागड़ से सौतेला व्यवहार
महाराष्ट्र ( मुंबई )- राजस्थान का दक्षिण अंचल गुजरात से जुड़ा हुआ है उदयपुर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल होने से एक बड़ी पहचान रखता हे परन्तु अभी तक सरकारों के नीरस रवैया से वो रेल सुविधा विकसित नहीं हो पाई जिसकी हर वहां के वासी और प्रवासियों के साथ ही सारे भारत से आने वाले पर्यटकों को आशा है. अभी गणपति पर मुंबई से समस्त महाराष्ट्र एवं इसके पश्चात दीवाली और छठ पूजा पर सारे भारत के लिए बड़े शहरों से मूल स्थानों के लिए स्पेशल ट्रेन की। घोषणा हो रही हे चल भी रही है परन्तु मेवाड़ एवं वागड़ का वासी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है, स्मार्ट सिटी का रेलवे स्टेशन ठगी का मुख्य अड्डा बन गया है जहां पर पर्यटकों और यात्रियों को लूटा जा रहा हे सुविधाएं न होने से उतरते और चढ़ते से यात्री परेशान है, मुंबई सूरत ,वापी ,पुणे , औरंगाबाद ,नागपुर से सीधे ट्रेन नहीं के बराबर चल रही है , लगता हे सरकार एवं बसों वालों की कोई मिलीभगत है या तो NHAI का प्रेशर। हे ताकि सड़क वाहनों से टोल से खर्चा निकाला जा सके।
समस्त संघर्ष समिति ,युवा फेडरेशन मुंबई में सक्रिय राजनीतिक युवा चाहते है कि मेवाड़ का ध्यान रखा जावे नहीं तो आंदोलन के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा।
अब सब एकजुट हे और यह ज्वालामुखी कभी भी फूट सकता है।