डॉ. नितिन शर्मा बने MSME PCI भारत के वाइस चेयरमैन.

Spread the love

दिल्ली – दिल्ली में आज दिनांक 8/3/2025 को डॉ नितिन शर्मा को MSME PCI का भारत का वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया , डॉ शर्मा इसके साथ ही राजस्थान राज्य का स्पेशल प्रभार भी देखेंगे , MSME PCI सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्योगों के मंत्रालय के अंतर्गत उनकी उनकी विभिन्न योजनाओं के प्रमोशन ,सुविधा , लोन , एवं विपणन करने का कार्य करता है, मोदी सरकार का 2047 में विकसित भारत एवं 5 ट्रिलियन इकॉनमी में MSME पर विशेष जोर है जिसमें MSME प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (MSME PCI) की बड़ी भूमिका रहेगी भारत सरकार में सुक्ष्म , लघु एवं मध्यम आकार उद्योग मंत्रालय श्री जीतन राम जी मांझी के पास है. सन 2030 तक के बड़े विजन के साथ काउंसिल कार्य करेगी . आज पदभार ग्रहण पर MSME के चेयरमैन श्री विजय कुमार , दिल्ली राज्य चेयरमैन श्री दयानंद कुमार , एवं मंत्रालय एवं PCI के सभी बड़े अधिकारी मौजूद थे.

इस अवसर पर डॉ नितिन शर्मा ने कहा कि हम हर घर रोजगार एवं महिलाओं और सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ मिलकर कार्य करेंगे .एवं ग्रामीण रोजगार एवं उद्योग शशक्तिकरण पर कार्य करेंगे .

राजस्थान के विशेष प्रभार में MSME PCI के द्वारा सक्षम राजस्थान का कार्य किया जाएगा एवं नए युवाओं एवं अनुभवी टीम को साथ जोड़ा जाएगा .

MSME सालासर में स्वदेशी लिमिटेड के साथ मिल कर भारत का पहला MSME फूड पार्क बना रही हैं जो अपने आप में भारत का पहला होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *