भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की नई छत्तीसगढ़ इकाई घोषित, हेमंत कारफार्मा बने प्रदेश अध्यक्ष एवं शैलेन्द्र द्विवेदी महासचिव बनाये गए.

Spread the love

रायपुर ( छत्तीसगढ़ ) – देश भर के मान्य सम्पादकों पत्रकारों और साहित्यकारों के सम्मान सुरक्षा व शक्ति के लिए संकल्पशील संगठन भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के प्रभारी प्रदीप सिंह की संस्तुति पर हेमंत कारफार्मा नये प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये हैं और शैलेन्द्र द्विवेदी को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है। श्री सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ इकाई का शपथग्रहण नहीं कराने और संगठन के सदस्यता शुल्क में अनियमितता बरतने के कारण पिछली इकाई को मार्च के अंत में भंग कर दिया गया था और नई इकाई के गठन के लिए प्रस्तावित पदाधिकारियों की सूची केन्द्रीय कार्यालय द्वारा आमंत्रित की गई थी जो विगत 14 मई को रायपुर में आयोजित संगोष्ठी और सम्मान समारोह में उपलब्ध कराई गई। श्री सिंह ने बताया कि केन्द्रीय संचालन समिति की ओर से सहमति प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ की नई इकाई घोषित कर दी गई है। हेमंत कारफार्मा नये प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए हैं और शैलेन्द्र द्विवेदी को महासचिव बनाया गया है। उपरोक्त दोनों पदाधिकारियों को एक महीने में पूरी प्रदेश इकाई गठित करने को कहा गया है। शीध्र ही रायपुर, विलासपुर , कोरिया, एम सी बी, सूरजपुर , बलरामपुर, धमतरी, सक्ती, रायगढ़ , अम्बिकापुर, जांजगीर, राजनांदगांव आदि अन्य जिले में बनाये गये नये सदस्यों और पदाधिकारियों की आम सहमति से दो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य की पूरी प्रदेश इकाई घोषित कर दी जाएगी। श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के साथ वह छत्तीसगढ़ की सम्पर्क यात्रा पर जून माह में आ रहे हैं , जहाँ नवीन जिला इकाइयों को गठित करने के साथ साथ प्रदेश इकाई के विस्तार के लिए भी मार्गदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य के नये प्रदेश अध्यक्ष हेमंत कारफार्मा ने कहा कि वह संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करने में पीछे नहीं हटेंगे। जल्द ही संगठन का विकास करके प्रदेश की राजधानी रायपुर में अधिवेशन करेंगे और पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह सम्पन्न कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *