MSME PCI निभा रहा MSME क्षेत्र के विकास एवं सहयोग में बड़ी भूमिका.

Spread the love

दिल्ली – भारत में MSME सेक्टर विकास में बड़ी भूमिका रखता है वर्तमान में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा छोटे बड़े उद्योग एवं व्यवसाय इस से जुड़े हुए हैं, 2047 तक विकसित भारत की यात्रा में इसकी बड़ी भूमिका रहने वाली हैं, इस विकास हवन मे MSME मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं एवं अन्य मंत्रालयों की योजनाओं को आम जन एवं उद्यमियों तक पहुंचाने,,नव उद्यमियों को जोड़ने उन्हें ट्रेनिंग एवं लोन के माध्यम से सक्षम बनाने में MSME PCI बड़ी भूमिका निभा रहा है।

MSME PCI द्वारा विभिन्न योजनाओं में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जिन्हें राज्य की योजनाओं के साथ संबद्ध करके नवाचार द्वारा फायदा दिलवाया जाएगा . समाज कल्याण मंत्रालय की विभिन्न योजनाएं जो कि मुख्यतया SC,ST एवं पिछड़ों के लिए है के अंतर्गत MSME PCI की स्पेशल सेल से जानकारी ली जा सकती हैं, कई सारी योजनाएं जो गरीब तबके , अल्पसंख्यकों के लिए हैं उनमें काफी कम ब्याज पर उद्योग लगाने के लिए ऋण उपलब्ध है, शीघ्र ही समाज कल्याण विभाग के साथ संयुक्त रूप से उद्योग एवं रोजगार मेला लगाया जाएगा .जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती से की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *