झारखंड ( रांची ) प्रदूषण और भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार देखते हुए , एमएसएमई की प्रमोशन काउंसिल भारत में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का बिक्री ,ज्यादा उपयोग एवं हर हाथ इलेक्ट्रिक वाहन गाड़ी पर कार्यक्रम का शुरुवात आज एमएसएमई दिवस पर रांची , झारखंड से किया गया ,जिसमें इनके उपयोग पर जोर दिया जाएगा एवं कंपनियों द्वारा टाईअप करके सस्ती एवं बेहतर इलेस्ट्रिक वाहन सब्सिडी के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी।
भविष्य में एसएमई इलेक्ट्रिक वाहन (MSME EV ) पार्क की भी स्थापना की जाएगी जहां पर नव उद्यमी इनकी असेंबलिंग , सर्विस , बैटरी इकाइयां लगा पाएंगे , एमएसएमई पीसीआई (MSME PCI) एवं स्वदेशी लिमिटेड इसमें करार के साथ मिनिस्ट्री ऑफ रिन्यूएबल एनर्जी के साथ बात करेगा ,काउंसिल स्टूडेंट्स एवं महिलाओं के अलावा स्वरोजगार के लिए इलेक्ट्रिक रिक्शा, भार ढोने वाले साधन आदि भी उपलब्ध करवाएगी। कम्पनियों से टाईअप के पश्चात एमएसएमई पीसीआई (MSME PCI) ने अपने “साथी ” कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए स्टूडेंट प्राइड , एवं वर्किंग लोगो के लिए माई प्राइड , स्कीम लॉन्च किया जिसमें रजिस्ट्रेशन किया जाएगा . बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार के लिए इलेक्ट्रिक वाहन के माध्यम से रोजगार पर कार्य किया जाएगा , हर क्षेत्र में युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहन का ट्रेनिंग के लिए मैकेनिक कोर्स भी डिजाइन किया जा रहा है जिसे सीख कर व्यक्ति खुद का एवं इलेक्ट्रिक वाहनों का मैकेनिक बन सकता है. भारत में बैटरी का निष्पादन भी बड़ा समस्या हे इस पर भी विचार किया जाएगा। एमएसएमई पीसीआई (MSME PCI) इसके अलावा वेस्ट मैनेजमेंट , SHG एवं पंचायत माइक्रो लघु उद्योग तथा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में हर पंचायत को माइक्रो उद्योग , 5 पंचायतो के। मध्य एक फसल बैंक की स्थापना , फूड पार्क , एमएसएमई (MSME) पार्क जैसी योजनाओं पर कार्य कर रहा है, इसके पीछे विकसित भारत की संकल्पना को साकार करना है पीसीआई (PCI) सभी को जोड़ कर विकसित भारत कार्यक्रम को आगे बढ़ाएगी।
आज रांची में एमएसएमई (MSME) दिवस पर एक महा जागरूकता अभियान की शुरूआत भी की गई . रथयात्रा के शुभ मौके एवं एमएसएमई दिवस (MSME DAY) पर नई शुरुवात से एक नई ऊर्जा का संचार एमएसएमई को होगा।