महाराष्ट्र ( मुंबई ) आज शनिवार, दिनांक 21 जून को भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश योग विभाग के समन्वयक योगीराज भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज के मार्गदर्शन में प्रदेश कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री मोहन बने जी ने अपने प्रस्तावना भाषण से किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों का उल्लेख करते हुए बताया कि आज हमारे सनातन योग का संदेश 169 देशों तक पहुंच चुका है। तत्पश्चात उन्होंने योगीराज भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज का परिचय उपस्थितजन को करवाया।
इसके बाद प्रदेश कार्यालय सचिव श्री मुकुंद कुलकर्णी जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर योगाचार्य का अभिनंदन किया।
मार्गदर्शन सत्र में बोलते हुए योगाचार्य योगीराज भारत भूषण भारतेंदु जी महाराज ने कहा कि आज का युग भागदौड़ और तनाव से भरा हुआ है। ऐसे समय में योग हमारे तन, मन और जीवन को संतुलित करने का सर्वोत्तम माध्यम है। योग सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए अनिवार्य है, चाहे वह बालक हो, युवा हो या वृद्ध। निरोगी जीवन की कुंजी योग में ही है।
उन्होंने उपस्थित सभी को योग की विभिन्न क्रियाएं कराकर अभ्यास भी करवाया।
कार्यक्रम का सफल समापन मा. विधायक एवं नगरसेवक श्री अतुल शाह जी के प्रेरक शब्दों के साथ हुआ। उन्होंने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम में अनेक भाजपा पदाधिकारी, कर्मचारी एवं योग प्रेमी उपस्थित थे। समस्त सहभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत लाभकारी एवं प्रेरणादायक बताया।