मनमानी विद्युत कटौती से जनजीवन बेहाल
बिजली विभाग के निरंकुश कर्मचारियों की हाल
करछना विद्युत उपकेन्द्र ने बनाया कटौती का विश्वरिकार्ड
उत्तर प्रदेश ( करछना प्रयागराज )
करछना विद्युत उपकेन्द्र के निरंकुश और भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों की मनमानी विद्युत कटौती के कारण स्थानीय नागरिकों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग घरों से बाहर रहने को विवश हो रहे हैं और विद्युत कटौती से उनका हाल बेहाल है।
बता दें कि दर्जनों बार उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है किन्तु सब कान में तेल डाल कर बैठे रहते हैं। प्रायः जूनियर इंजीनियर और एस डी ओ फोन ही नहीं उठाते और उनके पास बहाने सदैव तैयार रहते हैं। इधर एक सप्ताह से रात में कई बार बिजली काट दी जाती है और दिन में भी रोस्टर का पालन नहीं किया जाता। विद्युत आपूर्ति बाधित हो जाने से जहाँ भीषण गर्मी में लोग उबल रहे हैं वहीं मच्छरों के आतंक से भी सदैव भयभीत रहते हैं।
स्थानीय नागरिकों ने करछना विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात तानाशाह कर्मचारियों को तत्काल स्थानांतरित करने और विद्युत आपूर्ति नियमित करने की पुरजोर मांग की है।