राष्ट्रीय स्वाभिमान सम्मान से अलंकृत किये गये महासंघ के साठ सक्रिय पदाधिकारी*

Spread the love

उत्तरप्रदेश(प्रयागराज) –
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की देशभर में सक्रिय विभिन्न इकाइयों ने स्वाधीनता दिवस समारोह सोल्लास मनाया और ध्वजारोहण के पश्चात विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन किए गए. इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय द्वारा महासंघ के सक्रिय साठ पदाधिकारियों को *राष्ट्रीय स्वाभिमान सम्मान* से अलंकृत किया गया.
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय द्वारा दी गई संयुक्त जानकारी के अनुसार बताया कि मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली पंजाब हरियाणा झारखंड महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में विभिन्न जिला व संभाग इकाइयों ने स्वाधीनता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया,अनेक इकाइयों में सांस्कृतिक व साहित्यिक आयोजन किए गए. इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय द्वारा महासंघ के अति सक्रिय पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान उपाध्याय द्वारा राष्ट्रीय स्वाभिमान सम्मान से अलंकृत किया गया, जिसमें राष्ट्रीय संरक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार दुबे जबलपुर डॉक्टर रामकुमार बेहार रायपुर डॉक्टर बालकृष्ण पांडेय प्रयागराज श्री शिव शरण त्रिपाठी कानपुर सहित राष्ट्रीय संरक्षक मण्डल के पांच ,राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आठ,प्रदेश कार्यकारिणी के नौ, मण्डल कार्यकारिणी के ग्यारह जिला कार्यकारिणी के पन्द्रह तहसील इकाई के दस और ब्लॉक इकाई के दो पदाधिकारी शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ समय-समय पर अपने विशेष सक्रिय पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करता रहता है.वर्ष 2024 की कार्यकारिणी का पुनर्गठन आगामी नवंबर माह से शुरू किया जाएगा इसमें सक्रिय पदाधिकारी को प्रोन्नत करके उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी और जो पूरी तरह निष्क्रिय तथा अपने दायित्व की पूर्ति नहीं कर पाए उन्हें सम्मान पूर्वक पद से मुक्त कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ने बताया कि महासंघ में वार्षिक सदस्यों को प्रतिवर्ष नवीनीकरण अनिवार्य होता है और जो नवीनीकरण नहीं करते उनका परिचय पत्र निरस्त हो जाता है.ऐसी स्थिति में वार्षिक सदस्यों को स्वयं अपने परिचय पत्र के नवीनीकरण के लिए पहल करनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *