महाराष्ट्र ( मुंबई ) मुंबई के अंधेरी पूर्व में स्वयंसेवी सेना के तत्वावधान में आज भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई इस अवसर पर हजारों सनातनियों ने इस शोभायात्रा में शामिल होकर इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया।
कार्यक्रम में अंधेरी पूर्व के लोकप्रिय विधायक मुरजी पटेल ( काका ) शिवसेना नेता संजय निरुपम, सिद्धिविनायक मंदिर के कोषाध्यक्ष पवन त्रिपाठी जी ,भाजपा नेता अजय शुक्ला जी, शिवसेना नेता कमलेश राय ,भाजपा नेता जगत गौतम, भाजपा नेता विनोद मिश्रा , रितेश राय , परमात्मा गुप्ता , सदानंद परब , अजय तिवारी , दत्ता पतंगे, सरबजीत संधू, तिरुमलेश कलाल , भीमेश मुतुला, इंद्रशेंन उपाध्याय, प्रमोद पांडे , श्यामभाऊ शिंदे, जिग्नेश परमार , वनिता गावंड, तृप्ति मिश्रा, शेखर तावड़े, अविनाश भागवत, रामश्रय उपाध्याय,सागर जगताप , साजन माली, आकाश सिंह , आकाश पाल , मोहन बुम्बाक, सम्मी राणा, सुमित यादव प्रमोद सावंत, रविकांत शुक्ला ,संध्या यादव आदि ने स्वयंसेवी सेना के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सनातन धर्म के प्रति किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की और भविष्य में भी ऐसे ही कार्यक्रमों को करने की आवश्यकता जताई और यथासंभव मदत करने का आश्वासन भी दिया।
भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ संकटमोचन मंदिर ( पंपहाउस) से सिद्धिविनायक गणेश मंदिर तक किया गया , इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय विश्वहिंदू परिषद , बजरंगदल, सकल हिंदू समाज , कई भाजपा नेता , कार्यकर्ता, हिंदू महिलाएं , सनातनी युवतियां, सनातन हिंदू धर्म प्रेमियों ने भारी संख्या में शामिल होकर जय श्रीराम ,जय परशुराम के जयकारे के साथ डीजे , साउंड पर भगवान परशुराम के गानों की धुन पर नाचते गाते दिखाई दिए, स्वयंसेवी सेना के अध्यक्ष शुभम दुबे ने सभी सनातनियों भाईयों, बहनों, माताओं को इस शोभायात्रा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया साथ ही सभी हिंदू समाज से जाति भाषा प्रांत का भेदभाव मिटाकर एकजुट होने की प्रार्थना किया।



