महाराष्ट्र ( मुंबई ) मेरी मिट्टी मेरा अभिमान , मिट्टी के बर्तनों पानी के बोतल से स्वास्थ्य रहता है तंदुरुस्त . आज उदयपुर में आयोजित दिव्यकला मेले में मेहंदी रिसर्च सेवा संस्थान के द्वारा श्री कैलाश प्रजापत के द्वारा लगाई गई खूबसूरत मिट्टी/क्ले के विभिन्न प्रकार के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन आज MSME PCI भारत के वाइस चेयरमैन डॉ नितिन शर्मा ने किया .
MSME PCI अब क्ले उत्पादों एवं इनसे संबंधित उद्योगों को प्रमोट एवं सपोर्ट करेगी. साथ ही सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत दिव्यागजन किस प्रकार से MSME के साथ जुड़कर स्वरोजगार करे इसपर कुछ योजना बनाएगा . MSME PCI दिव्यागजनों एवम महिला स्वरोजगार को प्रमोट करने के लिए प्रतिबद्ध है. क्ले उत्पादों का पार्क हर बड़े शहर के समीप लगाने की योजना भी MSME PCI की है जिसमें सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा .
इस अवसर पर राष्ट्रीय दिव्यांजन वेलफेयर फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कैलाश प्रजापत , मेहंदी रिसर्च सेवा संस्थान के सचिव श्री आजाद खान , आदि कई लोग मौजूद थे.उल्लेखनीय हैं कि दिव्य कला मेले के 25 वे आयोजन का उद्घाटन राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े एवं सामाजिक अधिकारिता मंत्री श्री रामदास आठवले ने 23 मार्च को किया हे जो 10 दिन चलेगा !