उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज) – देश भर के मान्य पत्रकारों, साहित्यकारों और कलमकारों के हितों की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित संस्था भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर ) के अवसर पर नई केन्द्रीय संचालन समिति का गठन कर दिया गया है जो राष्ट्रीय दायित्व के साथ साथ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ को मार्गदर्शक मंडल के रूप में भी संचालित करेगी।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक ने वरिष्ठ पदाधिकारियों की संस्तुति के बाद नौ सदस्यीय केन्द्रीय संचालन समिति की घोषणा की जिसमें 1 ) – श्री मुनेश्वर मिश्र , 2) – डॉ बालकृष्ण पाण्डेय , 3) – श्री मथुरा प्रसाद धुरिया 4) – डॉ योगेन्द्र कुमार मिश्र विश्वबंधु , 5) डॉ अशोक मिश्र , 6) श्री प्रभा शंकर ओझा , 7) श्री पवनेश कुमार पवन, 8) श्री पुरुषोत्तम मिश्र एवं 9) डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय शामिल हैं।
उपरोक्त संचालन समिति को 31 दिसम्बर 2024 तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ साथ विभिन्न प्रकोष्ठों और प्रान्तों में महासंघ की नई कार्यकारिणी गठित करने और राष्ट्रीय महाधिवेशन आयोजन के लिए समितियों और उप समितियों के गठन की जिम्मेदारी दी गई है। उक्त संचालन समिति द्वारा शीघ्र ही विभिन्न इकाइयों को घोषित करने के लिए भी अधिकृत किया गया है।