राजस्थान (खैरथल) – सावन के महीने में शिव बाबा और माता दुर्गा मंदिर में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं पहुंचकर हर्षोल्लास के साथ कीर्तन, मधुर स्वर में भजन गाकर ,नाच गाने करके दुर्गा माता और शिवजी को प्रश्न्न करने का प्रयास करती है,इस कार्यक्रम की आयोजक गीता देवी ,संगीता जी साथ ही प्रदेश अध्यक्ष शिवानी शर्मा,सुनीता जी,गीता देवी,माया,एकता जी,संगीता जी,लक्ष्मी जी,कृपा,देवकी जी,ममता जी आदि माताएं,बहनें एकसाथ सायंकाल में यहां प्रतिदिन एकत्रित होती है और,कीर्तन की समाप्ति के बाद प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की जाती है.
राजस्थान के खैरथल जिले के बस स्टैंड के समीप स्थित दुर्गा माता मंदिर में सामूहिक कीर्तन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
