पत्रकारिता दिवस पर प्रेरणा परिवार द्वारा पचास संपादक व पत्रकार सम्मानित

Spread the love

उत्तरप्रदेश ( पुवायाँ, शाहजहांपुर )- साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था प्रेरणा परिवार द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर देश के लगभग चार दर्जन से अधिक संपादकों एवं पत्रकारों को किया गया ऑनलाइन सम्मानित।
प्रेरणा परिवार के संस्थापक विजय तन्हा ने कहा संपादक पत्रिका में साहित्यकारों की रचनाएं प्रकाशित कर समाज को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं इसी तरह जाडा, गर्मी और बरसात की चिंता न करते हुए पत्रकार बंधु समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशित करके समाज में होने वाली घटनाओं से सभी को अवगत कराते हैं जिन्हें कहीं से भी किसी प्रकार का उत्साहवर्धन तो नहीं वल्कि आलोचनाओं का शिकार जरूर होना पड़ जाता है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेरणा परिवार द्वारा संपादक श्री एवं पत्रकार श्री सम्मान से सम्मानित होने वालों में डॉ.शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, बिजेंद्र जैमिनी, डॉ. ममता सैनी, अमन कुमार त्यागी, डॉ राजेश त्रिवेदी, अरविंद पथिक, अतुल कुमार शरारा, राजेंद्र बाबा, राकेश चंद्र श्रीवास्तव, शशांक मिश्र भारती, राजबाला धैर्य, डॉ. अनिल शर्मा अनिल, विमलेश गुप्ता, विनोद सिंह, पी एल शर्मा, ललित बिंदल, अशोक कुमार गुप्ता, रोशन कुमार झा, डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय, अशोक अश्रु विद्यासागर, अरुण कुमार पाठक, आनंद दीवान, डॉ पंकज भारद्वाज, नरेश कुमार आष्टा, नवीन गौतम, सुरेन्द्र मुणोत, डॉ ममता सैनी, सर्वजीत सिंह, देवेंद्र सोनी, विजय कुमार सिंघल, डॉ सुनील कुमार परीट, भूपेंद्र दीक्षित, कीर्ति श्रीवास्तव, अकील अहमद को साहित्यिक पत्रिका संपादन और समाचार पत्र के संपादन पर “संपादक श्री सम्मान” और हरिओम त्रिवेदी, आशुतोष शुक्ला, अनूप पटेल, अंकित पांडे, सोनू मिश्रा, रवि पांडे, नीरज मिश्रा, राजेश गुप्ता, प्रभाकर मिश्रा, संजय कुमार दीक्षित, घनश्याम गुप्ता व अवनीश मिश्रा को “पत्रकार श्री” सम्मान प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *