उत्तर प्रदेश ( प्रयागराज ) – हर-हर महादेव मंदिर,जीटी रोड,मुंडेरा में हनुमान जयन्ती का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।प्रातःकाल हवन का तथा सायंकाल भजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसके पश्चात प्रतिष्ठित कान्हा-श्याम-मंडली एवं तृषा दीक्षित ने हनुमान जी के अनेक भजन गाकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।सुमेर सिंह एवं विजय दीक्षित के संयोजन में संपन्न कार्यक्रम में मन्दिर समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह एवं प्रबंधक सुन्दर लाल यादव ने समस्त कलाकारों एवं अतिथिगण का माल्यार्पण से स्वागत किया।कार्यक्रम का भक्तिपूर्ण संचालन योगेन्द्र कुमार मिश्र “विश्वबन्धु”ने किया।
कानपुर रोड स्थित मुंडेरा स्थित पीड़ा-हरण हनुमान मंदिर एवं एडवोकेट उपेन्द्र कुमार पांडेय के नीमसंराय कालोनी स्थित आवास पर सुन्दरकांड का पाठ तत्पश्चात एम के पाण्डेय के ढोलों की थाप पर भजन का कार्यक्रम हुआ।हरिश्चन्द्र शुक्ल,डा• विन्ध्यवासिनी शुक्ल,एच एन पांडेय एवं आर वी सिंह तथा अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हर हर महादेव मंदिर जीटी रोड मुंडेरा में हनुमान जयंती पर्व धूमधाम से संपन्न.
