महाराष्ट्र ( मुंबई ) भारत के जानेमाने उद्योगपति सहारा समूह के संस्थापक सुब्रतो रॉय का 75 वर्ष की आयु में हुआ कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बीमारी की वजह से हुआ निधन , सुब्रतो रॉय का जन्म बिहार के अररिया में हुआ था इन्होंने मीडिया , फाइनेंस , रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी में बड़ा कारोबार स्थापित किया था , सहारा चिट फंड में अनियमितता हेराफेरी की वजह से सुब्रतो रॉय कई महीनों तक जेल भी जा चुके थे और निवेशकों के करोड़ों रुपए वापस करने में नाकाम होने की वजह से उनकी कॉरपोरेट जगत में छबि भी धूमिल हुई थी. हालांकि ग्राहकों द्वारा सहारा ग्रुप में कई करोड़ों रुपए के निवेश का पैसा वापस लौटाने के लिएं केस कोर्ट में चल रहा है.
नहीं रहे बिहार के लाल सहारा ग्रुप के मालिक सुब्रतो रॉय,75 वर्ष आयु में हुआ निधन
