खैरथल तिजारा(शिवानी शर्मा) 7/11/23।*”
किन्नर समाज की मुखिया सीमा जी ने अहोई अष्टमी पर किया बच्चों के नाम से दान पुण्य* । कहते है ममता का अर्थ केवल एक माँ जानती है किंतु किन्नर समाज की देवी सीमा जी ने बिना इसका सुख भोगे भी हम सब के बीच एक मिसाल कायम की है ।अहोई अष्टमी पर इन्होंने अपने क्षेत्र में बच्चों को खाना खिलाया और उन्हें अनेको उपहार प्रदान किये एवं साथ ही गौशाला में गायो के लिए चारे की व्यवस्था की । इसके साथ इन्होंने बताया कि बच्चे भगवान की सबसे प्रिय कृति है ये स्वयं भगवान का की दूसरा रूप होते है। हमे बच्चों को आगे बढ़ाना चाहिए एवं पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहिए ताकि आगे चलकर भविष्य में ये हमारे देश को आगे बढ़ाएं और विश्व में हमारे भारत देश का नाम रोशन करें।