मुंबई (सांताक्रुज)- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना पार्टी से कई सालों से जुड़कर सांताक्रुज पूर्व में MNS के बहुचर्चित नेता,विभागप्रमुख सुहास शिंदे ने MNS पार्टी छोड़कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना ज्वाइन कर ली है. सुहास शिंदे को सरल,बहुमुखी प्रतिभा के धनी के रूप में जनता के बीच में इनकी एक पहचान बन चुकी है, यही वजह है इनकी पत्नी स्नेहल सुहास शिंदे ने बीजेपी,शिवसेना के गढ़ माने जानेवाले सांताक्रुज पूर्व वार्ड में जीत दर्ज कर सभी को आश्चर्यचकित कर नगरसेवक का चुनाव जीत लिया था,इतना ही नहीं सुहास शिंदे के ऊपर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आलाकमान ने भरोसा जताते हुए विधायक ( आमदार) का टिकट दिया परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पाई.कई सालों से सांताक्रुज परिसर के आस पास रहनेवाले रहिवासीयों की स्थानीय समस्याओं पर जनता के बीच में जाकर उनकी समस्या से निजात दिलाने में हमेशा प्रयत्नशील दिखाई देते रहे हैं.
यही कारण है शिवसेना पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए अपनी पार्टी में शामिल करके उन्हें इस एरिया की बड़ी जिम्मेदारी निभाने का कार्य सौंपा है,शिवसेना में शामिल होने की सूचना मिलते ही विलेपार्ले विधानसभा के भाजपा मंडल सचिव एडवोकेट उमेश मिश्रा, भाजपा मुंबई उत्तर मध्य जिला उपाध्यक्ष प्रसाद सामंत,वार्ड अध्यक्ष लक्ष्मण गावड़े,शिवाजी येलकर,सहित तमाम भाजपा,शिवसेना के पदाधिकारियों ने सुहास शिंदे को शिवसेना ( शिंदे गुट) में शामिल होने की बधाई और शुभकामनाएं दी और उनके और उनकी पार्टी के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नेता सुहास शिंदे ने थामा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना का दामन.
