खैरथल*शिवानी शर्मा,*
बस स्टैंड के पास दुर्गा माता के मंदिर महिलाओं और छोटे छोटे बच्चो द्वारा निकाले गए डोले श्री श्याम जी और कान्हा जी के भजनों के द्वारा डीजे पर महिलाओं ने बहुत ही उल्लास के द्वारा इस प्रोग्राम को आगे बड़ाया महिलाओं द्वारा यह कार्यक्रम पहली बार किया गया जिसमे काफी भीड़ पहुंची जिसमे कान्हा जी की झांकी के नीचे से लोग निकले और डीजे पर बाबा के भजनों से लीन हुई माताएं जो की बहुत ही शुभ माना जाता है महिलाओं ने सोचा है और बताया है आगे भी इस कार्यक्रम को ऐसे ही करेगी और भी जो प्रोग्राम होगे उन्हें भी मंदिर के द्वारा किया जाएगा इतने ही हर्ष के साथ इस प्रोग्राम में मौजूद रही पत्रकार शिवानी शर्मा सुनीता जी गीता जी माया जी एकता जी पायल जी और बहुत सी अन्य महिलाएं
दुर्गा माता के मंदिर में ग्यारस पर महिलाओं द्वारा निकाले गए डोले
