अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद जयंती पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ द्वारा 21 ( इक्कीस ) प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

Spread the love

करछना (प्रयागराज) जमुनापार जागृति मिशन के सौजन्य सहयोग से बृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें उपस्थित कवियों ने राष्ट्रभक्ति काव्य गंगा प्रवाहित की और दर्जनों श्रोताओं ने कवियों का उत्साहवर्धन किया.
भदोही से पधारे ओज के मूर्धन्य कवि संदीप कुमार बालाजी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस काव्य धारा के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेवी आशुतोष जी रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में वयोवृद्ध कवि बाबू फतेह बहादुर सिंह ऋषिराज एवं अवध साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ० भगवान प्रसाद उपाध्याय मंचासीन रहे|
डॉ राजेंद्र शुक्ल के संचालन में संपन्न में इस कवि सम्मेलन में श्रीमती राधा शुक्ला ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और श्रीमती मोहिनी श्रीवास्तव ने आगत अतिथियों और कवियों का स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
शाब्दिक स्वागत के क्रम में डॉ वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर और अशोक बेशर्म ने कवियों का अभिनंदन किया.
आरंभ में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन के पश्चात उन्हें स्मरण करते हुए कवियों ने राष्ट्रभक्ति की अनूठी और अप्रतिम काव्य धारा प्रवाहित की,मोहन जी शुक्ल के सुमधुर भजन के पश्चात सबरेज अहमद ने सद्भावना का सार्थक चित्र खींचा और वीर रस के विख्यात कवि बबलू सिंह बहियारी ने भारत मां की वंदना में जो छंद प्रस्तुत किए उससे सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. लोक भाषा के कवि रामलोचन सांवरिया की रचना भी खूब सराही गई इसी क्रम में जितेंद्र मिश्र जलज के गीत को लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा.
अवध क्षेत्र की साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और संवर्धित करने हेतु कृतसंकल्पित संस्था अवध साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय ने गीत सुना कर वातावरण को जहां गंभीर बनाया वही अपनी संदेश परक रचनाओं से संचालक डॉ राजेंद्र शुक्ल ने अपनी सुरमई गीतों से वाहवाही लूटी.
अशोक बेशर्म ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को बहुत देर तक बांधे रखा.भदोही से पधारे कवि चंद्रकांत भ्रमर ने अपने सुमधुर काव्य पाठ से लोगों का दिल जीत लिया.इस अवसर पर सभी कवियों सहित रामबाबू पटेल राजमणि वर्मा मुकेश कुमार विश्वकर्मा गौरीशंकर विन्द दिवाकर पाल सिमरन बेदी आदि एक दर्जन पत्रकारों सहित कुल 21 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. अवध साहित्य अकादमी का अभिनंदन पत्र पाकर सभी गदगद हो गए.यमुनापार जागृति मिशन की ओर से आभार प्रदर्शन अशोक बेशर्म द्वारा किया गया और यह सुनिश्चित किया गया कि नारायण सभागार में प्रतिमाह काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *