मुंबई – महाराष्ट्र में कुछ हफ्तों में कई शहरों में भारी बरसात जारी है ,कुछ जगहों पर भारी बारिश की वजह से भारी नुकसान भी दिखाई पड़ी ,यही वजह है भारी बरसात की आशंका
के मद्देनजर कल बृहन्मुंबई महानगरपालिका ( BMC ) ने मुंबई में कल सभी स्कूल व कॉलेज बंद करने की घोषणा की.
मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में भारी बारिश को लेकर जारी किया रेड अलर्ट.
BMC ने सभी मुंबईवासियों से अनुरोध है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.
छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए मनपा आयुक्त और प्रशासक डॉ. इकबाल सिंह चहल ने कल गुरुवार, 27 जुलाई 2023 को मुंबई शहर और उपनगरों के सभी नगर निगम, सरकारी और निजी प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों और सभी कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित की है.