मुंबई – देशभर में करणी सेना का विस्तार जारी है , कई राष्ट्रवादी मुद्दों पर करणी सेना खुलकर बोलती है और जमीनी स्तर पर काम करने के लिए भी करणी सेना को देशभर में जाना जाता है , करणी सेना को देशभर में रानी पद्मावती के सम्मान में बॉलीवुड के निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा बनाई जा रही फिल्म में रानी पद्ममावती के जीवन से जुड़ी कुछ तथ्य को गलत तरीके से दिखाए जानें पर आंदोलन करने के बाद काफी सुर्खियो में आया और देशभर में करणी सेना को जानने और शामिल होने का सिलसिला शुरू हुआ , कुछ साल पहले महाराष्ट्र सरकार और फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के बीच में चल रहे विवाद में भी करणी सेना की एंट्री हुई थीं और कंगना के समर्थन में करणी सेना दिखाई पड़ी थी इसके बाद से करणी सेना देशभर में विख्यात होने के साथ साथ इसमें जुड़ने वालो की तादात भी बढ़ गई , इसी क्रम में करणी सेना में मुंबई के समाजसेवी और गरीबों की हक की लड़ाई लड़नेवाले आशीष भंडारी के समाज के लिए किए गए योगदान को देखते हुए उनको करणी सेना में मुम्बई उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मुंबई के अध्यक्ष सुरजीत सिंह द्वारा सौंपी गई.
समाजसेवी,आवाज फाउंडेशन के अध्यक्ष आशीष भंडारी को करणी सेना के मुंबई उपाध्यक्ष का दायित्व सुरजीत सिंह द्वारा सौंपा गया.
