उत्तर प्रदेश (प्रयागराज) – करछना के खांई ग्राम सभा में भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी ने 6 सितंबर को स्व. कंचन देवी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मेजा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम शंकर मुन्नन शुक्ला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश चंद्र उपाध्याय ने की। विशिष्ट अतिथियों में दीनानाथ यादव और महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी ज्योति शामिल रहीं। कवि-साहित्यकार भगवान प्रसाद उपाध्याय की उपस्थिति में वरिष्ठ साहित्यकार शंभूनाथ श्रीवास्तव, सबरेज अहमद और वेदानंद वेद सांवरिया ने रचना पाठ किया।
कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता सिपाही लाल शुक्ला ने किया। कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता रत्नेश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। विश्व सनातन परिषद से जयंत योगी, बंगाल से पत्रकार प्रदीप और सतोंनन्द, दशरथ नंदन सहित कई प्रांतों से अतिथि और ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।
इस आयोजन के माध्यम से पार्टी ने किसान अधिकारों, महिला सशक्तिकरण और लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया। सभी उपस्थित लोगों ने स्व. कंचन देवी के समाज सेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।