डॉ. नितिन शर्मा बने एमएसएमई पीसीआई के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, रहेंगे वाइस चेयरमैन भी.

Spread the love

नई दिल्ली- देश को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की ओर अग्रसर करने हेतु एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल इंडिया (MSME PCI) ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। दिल्ली में आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम के दौरान डॉ. नितिन शर्मा को काउंसिल का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया। वे पहले की तरह वाइस चेयरमैन के रूप में भी कार्यरत रहेंगे।
डॉ. शर्मा के नेतृत्व में एसएमई पीसीआई ने देश के बीते समय में कई नवाचारात्मक योजनाओं की शुरुआत की है, जिनका उद्देश्य जमीनी स्तर पर स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण विकास और हर युवा तक उद्यमिता का विस्तार करना है।
इन प्रमुख कार्यक्रमों की हुई शुरुआत:
बाबा साहेब आंबेडकर नव-उद्यमी कार्यक्रम: अनुसूचित जाति, जनजाति एवं वंचित वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल।
रानी लक्ष्मीबाई महिला नव-उद्यमी योजना: ग्रामीण और शहरी महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित करने वाली योजना।
स्टूडेंट प्राइड और माय प्राइड योजना: युवाओं में ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के प्रति रुचि बढ़ाने और ग्रीन मोबिलिटी को प्रोत्साहन देने के लिए।
स्वदेशी MSME पार्क योजना: स्थानीय संसाधनों और उत्पादों पर आधारित MSME उद्योगों के लिए क्लस्टर आधारित पार्क।
100 वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट्स आधारित MSME पार्क, एक जिला एक उत्पाद की सोच को आगे बढ़ाते हुए स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय पहचान देना।
2047 तक 10 लाख नए उद्योगों की स्थापना का रोडमैप: ग्रामीण भारत में उद्योग और स्वरोजगार की नई लहर लाने की तैयारी।
उद्योग मित्र योजना: हर ग्राम पंचायत में एमएसएमई (MSME) मेंटर और गाइड की नियुक्ति कर स्थानीय स्तर पर सहायता प्रदान करना।
इस अवसर पर रांची के श्री शैलेन्द्र सिंह को भी एसएमई पीसीआई देश (MSME PCI)का नया निदेशक नियुक्त किया गया। उन्हें विशेष रूप से कम्युनिटी प्रोजेक्ट्स और सामाजिक नवाचारों में अनुभव प्राप्त है, जो ग्रामीण और सामाजिक योजनाओं को गति प्रदान करेगा।
डॉ. नितिन शर्मा ने कहा एसएमई पीसीआई देश के अंतिम व्यक्ति तक उद्योग और स्वरोजगार की ज्योति जलाने के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत 2047 के संकल्प को हम सभी मिलकर साकार करेंगे।”
एमएसएमई पीसीआई अब देशभर की सामाजिक, शैक्षणिक और प्रशिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर ग्राम पंचायत स्तर पर मेंटरशिप, वोकेशनल ट्रेनिंग और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट को लागू करने के लिए विभिन्न समझौतों पर कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *